सास बहू और बेटियां के 'साथ निभाना साथिया' सेट पर मीरा के पति धरम दबे पांव कमरे में आकर नया ड्रामा कर रहे हैं. धरम पर मीरा के इश्क का भूत सवार है. उधर घर में सोना के रिसेप्शन का जश्न हो रहा है. इस जश्न के माहौल में देखिए धरम का हंगामा.