सास बहू और बेटियां के 'साथ निभाना साथिया' सेट पर गोपी ने कोकी के चहरे से मास्क हटाने के बाद नकली कोकी का सच सामने आ गया. नकली कोकी ने गोपी को असली कोकी की परेशानी से जुड़ी वीडियो दिखाया और दोबारा मास्क लगाने पर मजबूर कर दिया.