कुमुद और सरस की पहेली सुलझने की बजाय उलझती ही चली जा रही है. कुमुद के पति प्रमाद अब एक नई उलझन बनकर सामने आ गए हैं. प्रमाद अपनी बीमारी का बहाना बनाकर नई-नई नौटंकी कर रहे हैं, ताकि उन्हें कुमुद को तलाक न देना पड़े.