scorecardresearch
 
Advertisement

गणेशोत्सव के मौके पर कुंडली भाग्य में टीवी सितारों का जमावड़ा

गणेशोत्सव के मौके पर कुंडली भाग्य में टीवी सितारों का जमावड़ा

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में टीवी की दुनिया के सितारों का जमावड़ा लगा है. दरअसल मौका ही कुछ ऐसा है. जन्माष्टमी के बाद अब गणेश उत्सव की धूम है. हर तरफ भगवान गणेश की पूजा धूम-धाम से मनाई जा रही है और सभी कलाकार भक्ति में लीन हैं. सभी सितारे सीरियल कुंडली भाग्य में पहुंचे हैं. जहां वो डांस कर रहे हैं. इसमें कुमकुम भाग्य की सुपरहिट जोड़ी अभी और प्रज्ञा भी डांस करते नजर आए. इसके अलावा प्रीता और करन की दीवानगी भी देखने को मिली. इसके अलावा करण और रवि दुबे ने माहौल में चार चांद लगा दिए.On the occasion of ganesh utsav famous jodi of tv serial participated and danced in kundali bhagya. Abhi and Pragya dance together. On the other hand Karan and Ravi blast the stage with their energetic performence.

On the occasion of ganesh utsav famous jodi of tv serial participated and danced in kundali bhagya. Abhi and Pragya dance together. On the other hand Karan and Ravi blast the stage with their energetic performence.

Advertisement
Advertisement