जीटीवी पर प्रसारित सीरियल ये तेरी गलियां में टीवी सीरियल्स का महासंगम देखने को मिला. बड़ी ही धूम-धाम से इस मौके पर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. नाच-गाने और ढेर सारी मस्ती के साथ सभी कृष्ण भक्ति में लीन हैं. इस दौरान पूजा-नरेन का पुनर्मिलन, जीनत और ब्यूटी का जादुई नाच, प्रीती का ग्लैमरस डांस देखने को मिला. पिया अलबेला बंद होने के बाद पूजा और नरेन की जोड़ी एक बार फिर लोगों को देखने को मिली.
On the occasion of shree krishna janmashtami in tv serial ye teri galiyaan lots of tv serial celebreties performed. pooja and naren of piya albela was also there.