दिवाली की धूम में अगर शादी का जश्न भी मिल जाए तो मजा दोगुना तो हो ही जाएगा. इसी दोगुने मजे का लुत्फ आदित्य और पंखुड़ी भी उठा रहे हैं. इन दोनों का पुनर्विवाह हो रहा है और इस शादी से सबसे ज्यादा खुश हैं पंखुड़ी की सासू मां.