सास बहू और बेटियां आपको मिलवा रहा है छोटे पर्दे की मस्तानी से. बाजीराव मस्तानी फिल्म में दीपिका पादुकोण तो कमाल थीं. अब पेशवा बाजीराव शो में भी मस्तानी की एंट्री होने जा रही है. इस रोल को करेंगी मेघा चक्रवर्ती. तो देखें कैसे मेघा तैयार होती हैं मस्तानी बनने के लिए और किस तरह बिताती हैं वो अपना पूरा दिन...