scorecardresearch
 
Advertisement

रिसेप्शन में प्रियंका चोपड़ा ने दीपिका पादुकोण संग किया डांस

रिसेप्शन में प्रियंका चोपड़ा ने दीपिका पादुकोण संग किया डांस

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने गुरुवार को मुंबई में शादी का तीसरा रिसेप्शन दिया. जहां फिल्म जगत के नामी सितारों ने शिरकत की. इससे एक दिन पहले निकयंका ने मुंबई में अपने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को पार्टी दी थी. बीती रात हुई कपल की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. न्यूलीवेड कपल दीपिका-रणवीर ने भी निकयंका को शादी की मुबारकबाद दी. रिसेप्शन में बाजीराव मस्तानी की टीम का री-यूनियन हुआ.

Priyanka Chopra and Nick Jonas grand reception is in full swing. Bollywood celebrities Ranveer Singh-Deepika Padukone, Swara Bhasker, Sanjay Leela Bhansali, Salman Khan, Shabana Azmi, Ayesha Takia, Parineeti Chopra among others arrived at the bash. Deepika and Priyanka are burning the dance floor with Pinga, which just happens to be the song from Bajirao Mastani, the film they worked on together.

Advertisement
Advertisement