एसबीबी ने मरियम की बहन माहिरा यानि एक्ट्रेस प्रियंका कंडलवाल संग बिताया पूरा एक दिन. तो चलिए देखते हैं कि रियल लाइफ में कैसी हैं प्रियंका. कैसे करती हैं वो शॉपिंग और रियल लाइफ में कैसा है उनका शेड्यूल. सब्जियां खरीदने से लेकर राखियों की खरीददारी और सड़क किनारे पानीपुरी व नारियल पानी पीने तक. इसके अलावा कैसे होती हैं वो शूटिंग पर तैयार और रियल लाइफ प्रियंका से ऑनस्क्रीन माहिरा तक का उनका ट्रांसफॉर्मेशन.