हाल ही में मुबंई के एक इवेंट में जॅार्जिया के लोगों ने परफॉर्म किया और साथ ही भारतीय फिल्मी कलाकारों को अपने देश का निमंत्रण भी दिया. दअरसल इस इवेंट का मकसद था भरतीय फिल्मों और सीरियलों की दुनिया को जॅार्जिया तक पहुंचाने का जिसके चलते कई बॅालीवुड सिलेब्रिटीज भी इस इवेंट में शरीक हुए. इस शो को राजेश्वरी सचदेव ने होस्ट किया और अमीषा पटेल खास गेस्ट के रूप में वहां नजर आईं.