'ये हैं मोहब्बतें' में गुलाबो बने रमन पर मुसीबत आ गई है. दरअसल वो अब शगुन की दाई बन गए हैं और प्रेग्नेंट शगुन के साथ वो हॉस्पिटल आते हैं. वहीं शगुन को उल्टी होने लगता है और शगुन उन्हें वॉश रुम जाने के लिए कहती हैं.