टीवीपुर की तमाम बहुएं करवाचौथ की तैयारी में जुटी हुई हैं तो राशि और उनका परिवार अभी तक रामलीला में ही अटका हुआ है. लेकिन उनकी रामलीला कोई ऐसी-वैसी रामलीला नहीं है. राशि रावण बन गई हैं तो उनकी अकल ठिकाने लगाने के लिए सासू मां ने धनुष उठा लिया है.