टीवी सीरियल मुस्कान में रौनक और मुस्कान खास अंदाज में मां दुर्गे की आराधना करते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर दोनों बंगाली डांस कर मां दुर्गा को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखी जा सकती है. हर तरफ आस्था का माहौल फैला हुआ है.
Raunak and Muskan worshiping Maa Durga in tv serial Muskan. Both are performing special dance steps while worshiping goddess Durga.