रिश्ता लिखेंगे हम नया के दीया दुल्हन के अंदाज में और रत्न सेहरा बांधे किसी जश्न में जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. यही नहीं नकली और असली रत्न की टेंशन के बीच रत्न एक मिशन के लिए ये सब नाच गाना कर रहे हैं. दरअसल अब इस सीक्रेड से पर्दा उठ गया है कि घर में मौजूद नकली रत्न कोई केसर महल का वारिस नहीं है बल्कि एक आतंकवादी है.