रणवीर से शादी करने के लिए रितिका ने ईशानी की हत्या की सुपारी दी. लेकिन ऐन मौके पर पता चला कि ईशानी की लाश मिल ही नहीं रही. अपने प्लान को खराब होता देख ईशानी मंडप छोड़कर भाग गई. लेकिन कहानी का ट्विस्ट अभी बाकी है.