सीरियल साम दाम दंड भेद में विजय और बुलबुल के बीच प्यार की शुरुआत हो गई है. विजय भांग के नशे में बुलबुल से अपने दिल की बात कह देता है. बुलुबल उसका नशा उतारने के लिए उसे शावर के नीचे खड़ा कर देती है. यहीं उनका रोमांस शुरू हो जाता है.