scorecardresearch
 
Advertisement

गोवा बीच पर होली के रंग में रंग गए गुड्डन और एजे

गोवा बीच पर होली के रंग में रंग गए गुड्डन और एजे

सास बहू और बेटियां की टीम के साथ सीरियल गुडड्न तुमसे ना पाएगा की स्टारकास्ट गोवा पहुंच गई हैं. गोवा के खूबसूरत बीच पर गुड्डन और एजे रोमांटिक डांस कर रहे हैं. वैसे एजे ना रंग लगाते हैं और ही लगवाते हैं लेकिन कुछ ऐसा हो जाता है कि वह गुड्डन को खूब रंग लगाते हैं और लगवाते भी है. इस दौरान दोनों रंग से भरे टैंक में गिरकर भींग जाते हैं.

Saas Bahu Aur Betiyan team and Tv Show Guddan Tumse Na Ho payega star cast reached to Goa for celebrating Holi. Guddan and Aj seen being romancing at Goa beach. That time both fall in the tank filled with color.

Advertisement
Advertisement