'चंद्रनंदिनी' में नदिनी के पैर में कांटा चुभने से उनके और चंद्र के बीच रोमांस शुरू हो गया है. दरअसल जंगल में घूमते वक्त नंदिनी के पैर में कांटा चुभ जाता है और वो दर्द से कहारने लगती हैं. चंद्र से ये देखा नहीं जाता और वो नंदिनी के पैर से कांटा निकालने लगते हैं.