'सास बहू और बेटियां' में देखिए टीवी स्टार्स की साल के अंतिम दिन की मस्ती. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हो रही है कार्तिक-नायरा की शादी की तैयारियां, तो वहीं 'साथ निभाना साथिया' में गौरा ने चली एक और चाल, आज तक की एंकर श्वेता सिंह पहुंची कपिल के शो में तो आज तक के न्यू ईयर सेलिब्रेशन में टीवी सितारों और गायकों ने बांधा समा.