टीवी सीरियल्स में हर तरफ कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. घर-घर में सिर्फ लड्डू गोपाल की ही पूछ है. सभी उन्हें नहला रहे हैं, मुकुट पहना रहे हैं और तरह-तरह के भोग चढ़ा रहे हैं. सास बहू और बेटियां इन उत्सव में शामिल होने बारी-बारी टीवी सीरियल्स के सेट पर पहुंचा. कलीरें की मीरा, आपके आ जानें से की वेदिका और इश्क सुभान अल्लाह की जीनत के संग एसबीबी ने जन्माष्टमी मनाई और जाना कि ये सितारे कैसे इस त्योहार को मनाते हैं.
saas bahu aur betiyaan celebrating shree krishna janmashtami with tv stars.