खबर सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'इतना करो ना मुझे प्यार' से है जहां नील चार चार कुड़ियों के साथ ठुमके लगा रहे हैं. नील की बिटिया के संगीत समारोह में पहुंची टीवीपुर की खूबसूरत कुड़ियो संग फिल्मी अंदाज में डांस करते नजर आए. टीवीपुर की ऐसी ही चटपटी खबरों के लिए देखिए सास बहू और बेटियां का ये एपिसोड.