स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'दिया और बाती' में एक ऐसा ट्विस्ट आया है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जी हां, भाभो के एक घर एक चोर घुसा है जो सामान या गहने नहीं चुराता बल्कि दही चुराता है. लेकिन कौन है ये दही चोर ये जानने के लिए आपको देखना होगा सास बहू और बेटियां का ये एपिसोड.