'इश्कबाज' और 'दिल बोले ओबेरॉय' जल्द ही यूनाइट हो रहा है और इसी खुशी परदे के पीछे ये सारी टीम झूम के नाच गा रही है और अनिका ने तो मजे मजे में अपने ही कॉलीग की मांग भर डाली. वैसे अगर बात सीरियल की, की जाए तो ओबेरॉय खानदान में चल रही थी बहू के नाम लिखने की रस्म जिस के बीच ओमकारा अपनी पत्नी गौरी को घर से निकाल रहे थे लेकिन दादी कहां ऐसा होने दे सकती थी और उन्होने ओमकारा को रोक दिया.