सास बहू और बेटियां के 10 साल पूरे होने पर न्यूजमेकर्स अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अनुषा डांडेकर और करण कुंद्रा ने सास बहू और बेटियां को बधाइया दीं. एक तरफ जहां अनुषा ने कहा कि सबसे पहले वो इसी शो को जानती थीं वहीं दूसरी तरफ करण कुंद्रा ने कहा कि sbb की वजह से ही लोगों ने उन्हें पसंद किया है.