नवरात्रि शुरू होते ही पूरे भारत में दुर्गा पूजा के पंडाल लग चुके हैं. फिर चाहे कोलकाता हो, दिल्ली हो या फिर हो आगरा. मुंबई भी इससे अछूता नहीं है, जहां टीवी सितारे रंग गए हैं, दुर्गा पूजा के रंग में. मून बनर्जी ने भी इस मौके पर किया है खास श्रृगांर.