बिहान से अलगाव के बाद थपकी टूट सी गई हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें विश्वास है कि बिहान से उन्हें अलग करने की चाल ध्रुव की है और वो इसमें कामयाब नहीं होंगे. प्यार से दूर होने के बाद थपकी ने ध्रुव को खूब खरी-खोटी सुनाई.