सास बहू और बेटियां की टीम जब साथिया के सेट पर पहुंची, तो वहां गोपी बहू सुपरवुमन के अवतार में थीं. गौरा के चाल में फंसकर जेल पहुंची मीरा की जान खतरे में है. गोपी और कोकी किसी तरह उसकी जान बचाना चाहती हैं. उनके पास अदालत जाने का कोई साधन नहीं है. लिहाजा वे दोनों सड़क पर खड़े ट्रक पर सवार हो जाती हैं.