सास बहू और बेटियां की टीम जब स्वरागिनी के सेट पर पहुंची, तो लक्ष्य और रागिनी का पुनर्विवाह हो रहा था. इस बार ये शादी दोनों की रजामंदी से हो रही है. महेश्वरी परिवार में शादी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सीरियल में ये लक्ष्य-रागिनी की तीसरी बार शादी है.