गुस्सा, बेबसी, बेचैन कर देने वाली सच्चाई और इस द्वंद्व में महानायक अमिताभ बच्चन. यह किसी फिल्मी कहानी का प्लॉट नहीं बल्कि टीवी शो में पहली बार एंट्री ले रहे अमिताभ बच्चन के डेली शोप 'युद्ध' की कहानी की बानगी है. इस शो में बिग बी युधिष्ठिर नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं.