scorecardresearch
 
Advertisement

नायरा ने पंडितों को कराया महाभोज

नायरा ने पंडितों को कराया महाभोज

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा ने एक बार फिर गोयनका परिवार की खुशी के लिए वो कर दिखाया जो किसी ने नहीं सोचा था. दरअसल गोयनका परिवार की पीढ़ियों से एक प्रथा चलती आ रही है जिसके अनुसार बहू साल में एक बार पंडितों को महाभोज कराती है पर क्योंकि नायरा नए जमाने की है तो सब सोचते हैं कि नायरा ये रस्म नहीं निभा पाएगी.पर नायरा तो ठहरी अक्षरा बेटी, वो कहा हार मानने वाली थी, तो बस उसने अपनी मेहनत से पंडितों का सारा खाना बनाया और पूरे परिवार वालों और घर आए पंडितो को खाना खिलाकर खुश कर दिया.

Advertisement
Advertisement