आज की रॅाकिंग और शॅाकिंग खबर में सबसे पहले बात करेंगे सीरियल 'कसम तेरे प्यार की' के एक्टर शरद मल्होत्रा की जो कि बहुत जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं और इस वीडियो में भीमे इनकी लवर बॅाय इमेज को बरकरार रखा गया है. अगली रॅाकिंग खबर आ रही है स्टार प्लस के स्टार परिवार अवॉर्ड शो से जहां स्टार प्लस के कलाकार खेल रहे हैं ये अजीब और गरीब गेम्स. फिर चलते है नागिन के सेट पर जहां मोनी रॅाय, अदा खान और करणवीर पर्दे के पीछे धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.