सास बहू और बेटियां के साथ 'निभाना साथिया' पर विद्या की मुंह दिखाई में गौरा ने कालिख लगाने की रस्म की. लेकिन मीरा मॉर्डन स्टाइल में विद्या के चेहरे पर कालिख के बजाय गोबर लगाने जा रही थी. अचानक विद्या का हाथ मीरा की कटोरी पर लग गया और गौरा के चेहरे पर गोबर जा कर लग गया.