सास बहू और बेटियां की सबसे बड़ी रॉकिंग-शॉकिंग न्यूज 'चक्रवर्ती अशोका सम्राट' सेट से है. खबर है कि अशोका का किरदार निभाने वाले सिद्दार्थ निगम अब शो में नजर नहीं आएंगे. क्योंकि बड़े अशोका का किरदार निभाने के लिए महादेव को चुना गया है.