देशभर में होली का जश्न मनाया जा रहा है. टीवी सीरियल्स के सितारों ने भी जमकर होली खेली और मौज-मस्ती की. सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की मीरा यानी तानिया शर्मा ने सबके रंग लगाकर होली मनाई. वहीं थपकी और विहान रोमांटिक होली मनाते नजर आए. देखिए सीरियल्स की धमाकेदार होली.