'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'उड़ान' के सेट पर तो वहां चकोर और विवान प्यार की उड़ान भर रहे हैं. विवान चकोर से आई लव यू बुलवाने की जिद कर रहा है लेकिन चकोर बोलने को तैयार ही नहीं है. विवान चकोर को गोद में उठा लेता है.