'सास, बहू और बेटियां' की टीम जब 'नागिन' के सेट पर पहुंचे तो नागिन के सास और ससुर का अंदाज कुछ बदला-बदला सा था. ससुर बन गए हैं माली, तो सासू मां बन गई हैं जवान. दरअसल यहां एक फ्लैशबैक का सीन फिलमाया जा रहा था. आप भी देखिए, आखिर क्या है माजरा.