'सास बहू और बेटियां' में 'एक था राजा एक थी रानी' सेट पर करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. रानी ने अपने राजा के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखा है. वहीं राजा की लंबी उम्र की दुआएं करने के लिए एक बिन बुलाई दुल्हन सजी है.