टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में तीन विलेन को झांसा देकर इशिता की चल रही है गोदभराई. निधि, सारिका और अशोक खन्ना के सामने पूरा भल्ला और अय्यैर परिवार कर रहा है गोदभराई की रस्में. लेकिन तीनों समझ रहे हैं कि गोदभराई शगुन की चल रही है.