सास, बहू और बेटियां की टीम जब सीरियल 'कृष्णदासी' के सेट पर पहुंची तो वहां गृह प्रवेश का स्यापा चल रहा था. आर्यन अपनी दूसरी बीवी को लेकर घर में एंट्री करने ही वाला था कि तभी वहां आराध्या पहुंच गई और उसने लगा दिया मौके पर चौका.