सास, बहू और बेटियां में आज देखिए आपके पसंदीदा टीवी सीरियल्स की बड़ी खबरें. 'साथ निभाना साथिया' में गोपी और अहम अपनी बेटी मीरा की तीसरी शादी कर रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं. पूरा परिवार साथ मिलकर फोटो सेशन करा रहा है. दूसरी तरफ 'ये हैं मोहब्बतें' में रमन ने अपने बेटे आदि को धमकी दे डाली कि इशिता उसके लिए मर चुकी है और अगर आदि उसे अपनी मां मानता रहा तो वो भी उसके लिए मर जाएगा.