'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'जमाई राजा' के सेट पर. तो वहां डीडी की मौत पर रोशनी और सिड पछतावा करके आंसू बहा रहे हैं. डीडी की मौत के साथ रोशनी के मन में सिड के प्रति नफरत पैदा हो गई. यहां तक की रोशनी ने सिड को डीडी की चिता को आग लगाने का हक भी नहीं दिया.