'सास बहू और बेटियां' का सबसे तेज सीरियल एक्सप्रेस सबसे पहले पहुंची 'साथ निभाना साथिया' सेट पर. जहां जग्गी आज बच्चों के साथ खेल रहे हैं. जग्गी कभी बच्चों को अपनी पीठ पर बैठाकर पुशअप कर रहे हैं तो कभी बच्चों के साथ कूद रहे हैं. एक साथ देखिए सीरियल्स की सभी खबरें.