सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की वर्षा यानी पूजा जोशी अरोरा ने 'सास बहू और बेटियां' के साथ पूरा एक दिन बिताया. टीवी सीरियल्स में वर्षा को आपने ननंद और भाभी के किरदार में देखा होगा. लेकिन रियल में वर्षा अपने पति की रानी हैं. देखिए वर्षा यानी पूजा जोशी अरोरा की रियल लाइफ.