सास बहू और बेटियां के 'सम्राट अशोक' सेट पर जश्न-ए-जन्माष्टमी छाया है. इस अवसर पर मगध के राजकुमारों को मटकियों पर वार करना है. राजकुमारों के लिए यह एक बड़ी चुनौती है क्योंकि अपनी मटकी को पहचानकर ही वार करना है.