टीवी सीरियल 'नागिन' के सेट पर 'सास बहू और बेटियां की टीम पहुंची तो नागिन उर्फ शिवन्या लाल रंग की साड़ी में बेहद कातिलाना अंदाज में दिखीं. शिवन्या की इस अदा पर मर मिटे हैं उनके पति रितिक लेकिन रितिक को क्या पता कि शिवन्या तो छलावा कर रही है. शो में आगे बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा.