सास बहू और बेटियां के 'चिड़ियाघर' सेट पर राखी सांवत लोमड़ी बनी हैं. दरअसल इसमें उनका नाम ममता फोक्स होने के साथ आवाज भी लोमड़ी की तरह ही है. फिलहाल तो यह सिर्फ डांसर की हैसियत से आईं हैं लेकिन बहुत जल्द यह लोमड़ी 'चिड़ियाघर' की बहू बन जाएगी.