टीवी सीरियल 'नागिन' के सेट पर 'सास बहू और बेटियां की टीम पहुंची तो शिवन्या और शेषा दो अलग-अलग मुसीबतों में नजर आईं. एक तरफ रितिक ने शिवन्या को अपने प्यार के बेड़ियों में जकड़ लिया है, वहीं दूसरी तरफ शेषा गुरु मां के चंगुल में है. शो में आगे देखना होगा कि शेषा खुद को बचा पाती है या नहीं.