सास, बहू और बेटियां की टीम जब टीवी के मशहूर सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर पहुंची तो वहां रमन और इशिता के बीच चल रहा था रोमांस वाला खेल. इशिता पूरी तरह टल्ली थी तो दूसरी तरफ रमन उससे भागने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिस्से शगुन बुरी तरह जल गई.