सिमर के प्रेम को जरूरत पड़ गई है बुलेटप्रूफ जैकेट की. दरअसल प्रेम की सिमर का मूड कातिलाना प्यार करने का हो गया है. हाथ में खंजर लिए वो प्रेम को अपने प्रेम नृत्य से रिझाने की कोशिश कर रही है. सास-बहू और बेटियां के इस एपिसोड में देखें कि सिमर के खंजर का ये वार प्रेम की जान ले पाता है या नहीं.