'सास बहू और बेटियां' जब पहुंचा 'ये हैं मुहब्बतें' के सेट पर तो वहां रमन और इशिता के बीच नौंकझोंक चल रही है. रमन ने इशिता पर संगीन इल्जाम लगाए हैं. जब परिवार में झगड़ा बढ़ा तो रमन अपना बैग लेकर घर छोड़कर जाने लगे.